Policeman asked for phone number from girl

Rohtak में वोट डालने आई युवती से सिपाही ने मांगा फोन नंबर, Public ने की धुनाई

लोकसभा चुनाव रोहतक

Rohtak लोकसभा सीट पर मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। अब तक दोपहर 3 बजे तक 49.08 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस सीट पर कुल 18 लाख 89 हजार 844 मतदाता हैं। लोकसभा की नौ विधानसभाओं में कुल मिलाकर 1884 बूथ लगाए गए हैं। जिनमें से 104 अत्यंत संवेदनशील बूथ और 446 संवेदनशील बूथ हैं।

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। रोहतक की कबीर कॉलोनी में बनाए गए मतदान केंद्र पर एक युवक को फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा गया। पेट्रोलिंग पार्टी ने उसे अर्बन एस्टेट थाना पुलिस के हवाले किया है। युवक की आयु करीब 18 साल है। जिला पार्षद जयदेव डागर ने अपनी 99 वर्षीय दादी रामदेई के साथ बूथ नंबर 180 पर मतदान किया।

Policeman asked for phone number from girl - 2

रोहतक के जसिया गांव में बूथ पर तैनात सिपाही पर वोट डालने के लिए आई लड़की ने मोबाइल नंबर मांगने का आरोप लगाया। लड़की ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। इसके बाद ग्रामीण सिपाही को घिलोड़ पुलिस चौकी ले आए। यहां कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। सदर थाना SHO मुरारी ने बताया कि सिपाही पर नंबर मांगने के आरोप वाली शिकायत मिली है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें