➤ राजस्थान-हरियाणा सीमा पर ट्रॉले से टकराई रोडवेज बस, 3 की मौत, 10 घायल
➤ सिरसा से सटे हनुमानगढ़ में हुआ हादसा, बस दिल्ली की ओर जा रही थी
➤ टक्कर से बस का अगला हिस्सा चकनाचूर, घायलों की हालत गंभीर
हरियाणा के सिरसा जिले से सटे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नगराना गांव के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस बजरी से भरे खड़े ट्रॉले से जा टकराई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई और करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा तब हुआ जब राजस्थान परिवहन निगम की बस गंगानगर से दिल्ली की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगराना गांव के पास अचानक सड़क पर खड़े ट्रॉले से बस की टक्कर हो गई। बस की स्पीड तेज होने के कारण अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों में ही फंस गए। स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों को तुरंत हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है। कई घायलों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हरसंभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
पुलिस मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। परिजनों से संपर्क करने के प्रयास जारी हैं।
इस भीषण हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों और बसों की तेज रफ्तार की वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिस पर प्रशासन और ट्रैफिक विभाग को गंभीरता से ध्यान देने की ज़रूरत है।