- कानपुर से पानीपत जा रही बस में रात 12 बजे लगी भीषण आग, सभी 60 यात्री सुरक्षित बाहर निकले।
- दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, लेकिन यात्रियों का सामान जलकर राख।
- हादसे के बाद बस स्टाफ मौके से फरार, यात्रियों ने हाईवे पर किया विरोध, पुलिस ने वाहनों से भेजा गंतव्य को।
Short Circuit Bus Fire: मंगलवार रात करीब 12 बजे सासनी क्षेत्र में अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब कानपुर से पानीपत जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। बस में 60 यात्री सवार थे जो आग लगते ही समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस जैसे ही अकाराबाद टोल से निकली, उसके इंजन में गड़बड़ी आने लगी जिसे स्टाफ ने ठीक किया। लेकिन कुछ किलोमीटर आगे बढ़ते ही शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गई। उस समय कई यात्री सो रहे थे और हड़बड़ी में वे जान बचाकर बस से कूद पड़े, लेकिन अपना सामान नहीं निकाल पाए।
घटना की सूचना पर सासनीगेट पुलिस व बन्ना देवी फायर सर्विस मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने पुष्टि की कि शॉर्ट सर्किट ही आग का कारण था। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद बस चालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने यात्रियों को विकल्प वाहनों से उनके गंतव्यों तक भिजवाया।
हालांकि जब पुलिस ने क्रेन से बस हटवाने की कोशिश की तो यात्रियों ने विरोध करते हुए क्रेन के आगे खड़े होकर बस हटाने से रोका। उनका कहना था कि बस स्टाफ किराया लेकर भाग गया और सामान जल गया, अब वे कैसे आगे जाएंगे।
पुलिस यात्रियों को समझा-बुझाकर दूसरे वाहनों में बिठाकर रवाना कर पाई। मामले में अब यह भी जांच की जा रही है कि इंडियन बस सर्विस के पास मान्य परमिट था या नहीं।