Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 49

ज्योति मल्होत्रा की पाक अधिकारी से चैट: बोली- पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो

हरियाणा की बड़ी खबर
  • ज्योति मल्होत्रा की वॉट्सऐप चैट में पाकिस्तान में शादी की बात, पाक अधिकारी से करीबी संबंधों का खुलासा
  • पठानकोट विजिट NIA को संदिग्ध लगी, सेना ठिकानों की रेकी का शक
  • मोबाइल व बैंक जांच में पाकिस्तानी एजेंटों को वीडियो भेजने और दुबई से लेन-देन की पुष्टि

Jyoti Malhotra Pakistan linkछ हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार की गई है, की पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी हसन अली से वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इसमें ज्योति ने कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो”, जिस पर हसन अली ने उसे दिल से दुआएं दीं। यह संवाद उनकी बढ़ती निकटता और संभावित सहयोग की ओर संकेत करता है।

जांच में सामने आया कि ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी, लेकिन उसने वहां से कोई ट्रैवल वीडियो नहीं बनाया। फेसबुक पर पोस्ट की गई फोटो और क्लिप के आधार पर जब उसकी जांच की गई तो यह संदिग्ध यात्रा साबित हुई। NIA और IB की टीमों ने मंगलवार को उसे पठानकोट लेकर जाकर छानबीन की, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि वह सेना कैंट और एयरबेस की रेकी करने गई थी।

Whatsapp Channel Join

मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि ज्योति ने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के पर्यटन स्थलों की वीडियो पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी थीं। उसने वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्मों पर लोकेशन के साथ वीडियो साझा किए। इसके अलावा उसके बैंक खाते में दुबई से लेन-देन भी मिला है।

NIA के हाथ एक डायरी भी लगी जिसमें उसने लिखा, “पाकिस्तान की अवाम से बहुत मुहब्बत मिली। सरहद की दूरियां पता नहीं कब तक रहेंगी।” इससे यह स्पष्ट हुआ कि ज्योति पाकिस्तान से काफी भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई थी और उर्दू भी सीख रही थी

whatsapp image 2025 05 20 at 70544 pm 1 1747753953 1

NIA को उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ में एक पैटर्न दिखा, जिसमें धार्मिक स्थलों की बजाय वहां की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। अब एजेंसियां उसकी पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, इंडोनेशिया, दुबई और थाईलैंड की यात्राओं की जांच में जुट गई हैं। सूत्रों की मानें तो यह मामला अब पूरी तरह NIA के हवाले किया जा सकता है।

whatsapp image 2025 05 20 at 70544 pm 1747753962