➤ फर्जी डीएसपी बनकर युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देता था आरोपी
➤ करनाल की सिक्योरिटी एजेंसी से लाखों रुपये की ठगी की पुष्टि
➤ पुलिस ने यूनिफॉर्म, फर्जी आईडी कार्ड और दस्तावेज बरामद किए
हरियाणा में एक युवक को फर्जी DSP बनकर लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को हरियाणा पुलिस का डीएसपी बताकर करनाल स्थित एक सिक्योरिटी कंपनी को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगाया। आरोपी ने झांसा दिया कि वह कंपनी के गार्ड्स को मध्य पूर्व देशों में सिक्योरिटी जॉब पर लगवा देगा। जब कंपनी ने वेरिफिकेशन शुरू किया तो उसकी असलियत सामने आ गई।
पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड, पुलिस यूनिफॉर्म, लेटर हेड और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है। करनाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि उसके अन्य साथियों और पीड़ितों की जानकारी मिल सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी ऐसे मामले दर्ज हैं।