➤ सीएम नायब सैनी ने HAU हिसार में 22 स्टार्टअप को दिए 114.3 लाख के चेक
➤ ‘हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग’ के गठन की घोषणा, युवाओं को मिलेगा बड़ा मंच
➤ स्टार्टअप हब बनाने का संकल्प, प्रतियोगिताओं और एमओयू से मिलेगा रोजगार का अवसर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित स्टेट लेवल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कृषि व्यवसाय इनक्यूबेशन केंद्र (ABIC) द्वारा चयनित 22 स्टार्टअप्स को 114.3 लाख रुपए के सब्सिडी चेक प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा ऊर्जा विकसित भारत और विकसित हरियाणा की नींव है। उन्होंने राज्य के युवा उद्यमियों को नई दिशा देने के लिए ‘हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग’ की स्थापना की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि व्यवसाय केवल पैसा कमाने का साधन नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का मार्ग है।
सैनी ने उदाहरण देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत और सही संकल्प से करोड़ों का टर्नओवर हासिल किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि खुद पर भरोसा रखें, विचार ही नई दिशा और समाधान की शुरुआत है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देश में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा स्टार्टअप पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें से कई ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर वैश्विक स्तर तक पहुंचे हैं। हरियाणा आज देश में स्टार्टअप्स के मामले में 7वें नंबर पर है और सरकार का लक्ष्य इसे स्टार्टअप हब बनाने का है। इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा के बड़े उद्यमियों से एमओयू साइन किए जाएंगे ताकि स्टार्टअप्स को जोड़ा जा सके। प्रदेश में 10 नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (IMT) विकसित की जाएंगी, जिसके लिए 35 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा रही है।
उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में स्टार्टअप आइडिया स्लोगन प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें एक करोड़ रुपए तक का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा स्वदेशी मेले, हर जिले में एक्सीलेंस सेंटर, और युवा कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने अपने स्टॉल लगाकर अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और ‘लोकल फॉर वोकल’ को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।

