weather 14 7

मीता बरोदा पर फार्म हाउस में फायरिंग: बचपन के दोस्त ने ही की हत्या की कोशिश, विधानसभा चुनाव की रंजिश निकली वजह

हरियाणा की बड़ी खबर

● फॉर्म हाउस पर दोस्तों के साथ बैठे थे सिंगर, आरोपी ने की दो हवाई फायरिंग, तीसरी बार गोली मारने की कोशिश
● सिंगर ने दिखाया साहस, पिस्टल छीन कर आरोपी को गिराया, जान बची
● पुलिस ने हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया, राजनीतिक रंजिश की जांच जारी



हरियाणा के सोनीपत जिले में लोकप्रिय हरियाणवी सिंगर और एक्टर मीता बरोदा पर जानलेवा हमला हुआ है। वारदात उस समय हुई, जब मीता अपने गांव बरोदा के पास स्थित निर्माणाधीन फार्म हाउस पर दोस्तों संग बैठे थे। देर रात एक युवक फार्म हाउस पर पहुंचा, गाली-गलौज की और पिस्टल निकाल कर दो हवाई फायर किए। तीसरे फायर में मीता को गोली मारने की कोशिश की गई, लेकिन मिस फायर होने से वे बाल-बाल बच गए। मीता ने साहस दिखाते हुए आरोपी को मुक्का मारकर गिरा दिया और उससे पिस्टल छीन ली। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने इस मामले में मीता के ही पुराने दोस्त मनजीत के खिलाफ हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और फायरिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अब तक की जांच में इस हमले को विधानसभा चुनाव में हुई राजनीतिक रंजिश से जोड़कर देख रही है।

WhatsApp Image 2025 07 25 at 08.29.42

मीता बरोदा हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उनके गाने ‘हवा कसूती’, ‘MLA हरियाणवी’ और ‘बलम फौजी’ ने उन्हें खास पहचान दिलाई। उन्होंने बताया कि वे रात करीब 11 बजे फार्म हाउस पर दोस्तों संग निर्माण संबंधी काम को लेकर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान मनजीत नामक युवक वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने दो हवाई फायर किए। तीसरी गोली मीता को मारने के लिए चलाई, लेकिन मिसफायर हो गई। इसके बाद मीता ने साहस दिखाते हुए आरोपी को नीचे गिरा दिया और उसकी पिस्टल छीन ली।

राजनीतिक बैकग्राउंड से जुड़ी रंजिश की आशंका

मीता ने पुलिस को बताया कि हमलावर मनजीत भी उन्हीं के गांव का है और पुराना दोस्त रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि 2024 विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों के बीच राजनीतिक समर्थन को लेकर तनातनी हुई थी। जहां मीता ने निर्दलीय प्रत्याशी कपूर सिंह नरवाल को समर्थन दिया था, वहीं मनजीत ने कांग्रेस प्रत्याशी इंदूराज भालू का साथ दिया। मनजीत ने मीता पर इंदूराज के पक्ष में प्रचार करने का दबाव भी बनाया था। मीता के इनकार के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे।

WhatsApp Image 2025 07 25 at 08.29.29

मीता बोले—न कोई निजी दुश्मनी, न झगड़ा

हमले के बाद सिंगर मीता ने कहा कि उनकी मनजीत या गांव के किसी भी व्यक्ति से कोई निजी रंजिश नहीं है। उन्हें यह समझ नहीं आया कि हमला किस कारण किया गया। उन्होंने बताया कि मनजीत के पास दो पिस्टल थे, जिनमें से एक को उन्होंने छीन लिया और दूसरा वह लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस की कार्रवाई जारी, गिरफ्तारी की कोशिश तेज

फिलहाल बरोदा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने पुष्टि की है कि पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं और सिंगर की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

WhatsApp Image 2025 07 25 at 08.29.14