➤ पंचायत की जमीन की बोली को लेकर बहालगढ़-बागपत रोड पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए
➤ आरोपी विशाल उर्फ लीलू ने खुलेआम पिस्तौल से 2-3 राउंड फायरिंग की, पीड़ित ने किया आत्मरक्षा में वार
➤ पुलिस ने एफएसएल टीम से करवाई जांच, आर्म्स एक्ट और BNS की धाराओं में केस दर्ज
➤ घायल आरोपी विशाल अस्पताल में भर्ती, मुकेश की शिकायत पर जांच शुरू
विस्तृत खबर:
Sonepat Firing: हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बहालगढ़-बागपत रोड के पास बीती रात पंचायत की जमीन की बोली को लेकर शुरू हुआ विवाद फायरिंग तक पहुंच गया। खेवड़ा गांव निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यमुना पुल के पास स्थित पशु टोल का ठेका देखता है। 22 जून की रात करीब 11:40 बजे जब वह अपनी ड्यूटी पर था, उसी दौरान गढ़ मिरकपुर निवासी विशाल उर्फ लीलू अपनी गाड़ी से वहां पहुंचा।
शिकायत के अनुसार, विशाल पंचायत जमीन की बोली को लेकर मुकेश को धमकाने लगा। बहस बढ़ी तो विशाल ने अपनी पिस्तौल निकालकर खुलेआम 2-3 राउंड हवाई फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी।
मुकेश ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में पास पड़ा लकड़ी का बिट्टा उठाकर विशाल के पैरों पर मारा, जिससे वह घायल हो गया। फायरिंग और मारपीट की सूचना मिलते ही एएसआई सत्यवान मौके पर पहुंचे और घायल विशाल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने मौके की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया, जिसमें डॉ. कृष्ण और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निधि ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। बहालगढ़ थाना पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 351(3), 287 और आर्म्स एक्ट की धाराएं 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।