Copy of Copy of Copy of Add a heading9

यात्री की टोकाटाकी से भटका बस चालक, ट्राले से भिड़ंत में मौत; जानें

हरियाणा की बड़ी खबर

पानीपत GT रोड पर बस और ट्राले में जबरदस्त भिड़ंत, रोडवेज चालक की मौत
यात्री द्वारा बार-बार टोकने से चालक का भटका ध्यान, ट्राले से टकराई बस
चार घायल, ट्राला चालक फरार, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी


हरियाणा के पानीपत शहर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक बार फिर लापरवाही की भारी कीमत दिखा दी। कैथल से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज बस पानीपत में GT रोड पर पुलिस लाइन फ्लाईओवर के पास आगे चल रहे एक ट्राले से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में बस चालक अशोक कुमार की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं सहित चार यात्री घायल हो गए।

घटना के समय बस में 33 यात्री सवार थे। बस परिचालक भूपेंद्र ने बताया कि चालक अशोक ध्यानपूर्वक गाड़ी चला रहा था, लेकिन उसके पास बैठा एक युवक बार-बार उसे टोक रहा था, जिससे अशोक का ध्यान भटक गया। ट्राले की गति अचानक कम होने पर वह ब्रेक नहीं लगा सका और बस ट्राले में घुस गई।

Whatsapp Channel Join

ट्राला चालक हादसे के बाद फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। अशोक को गंभीर हालत में पार्क अस्पताल सिवाह ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई

रजनी, जो अपने भाई के पास गन्नौर जा रही थी, को हाथों और कंधों में चोटें आई हैं। रोबिन नामक एक अन्य यात्री का हाथ टूट गया। विम्मी गोयल नाम की महिला यात्री ने बताया कि बस सही चल रही थी, लेकिन चालक के पास बैठा युवक उससे बार-बार बातचीत कर रहा था जिससे दुर्घटना हुई।

सेक्टर-29 थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है और फरार ट्राला चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी