➤ युवक ने डेढ़ घंटे मसाज करवाई, पैसे मांगने पर दिखाई नौटंकी
➤ कॉलर पकड़ा, धक्के मारे… युवतियों ने किया खुद का वसूली एक्शन
➤ बाप को बुलाया, फिर भी न बचा लड़का… पुलिस के सामने भी चला तमाशा
पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित एक स्पा सेंटर में शनिवार को “हाई वोल्टेज ड्रामा” देखने को मिला। एक युवक वहां आराम करने पहुंचा था, लेकिन उसका प्लान कुछ और ही निकला। डेढ़ घंटे तक रगड़-रगड़ कर मसाज कराई, लेकिन जब बात पैसे देने की आई तो बोला- ‘अभी नहीं है, बाद में देखेंगे!’

युवती ने जब Google Pay का रास्ता सुझाया तो लड़के ने अपना एप बंद कर दिया। फिर क्या था, मसाज देने वाली युवती समेत अन्य ‘स्पा सैनिकों’ ने मोर्चा संभाला, कॉलर पकड़ा, गालियां दीं और ‘सस्ती मसाज, महंगा झगड़ा’ बना दिया।
घबराकर युवक ने अपने पापा को कॉल कर दिया – “पापा जल्दी आओ, लड़कियां पीट रही हैं!” पापा पहुंचे, लेकिन बाप-बेटे दोनों फंस गए। युवतियों ने पापा पर भी भौंहे तान दीं और मामला थाने तक जा पहुंचा।
पुलिस आई, तब जाकर सभी एक्टर्स शांत हुए। लड़के के बाप ने युवतियों पर बदतमीजी का आरोप लगाया, और खुद पुलिस को शिकायत दे दी।
थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है कि मसाज कराकर पैसे न देना ही विवाद की वजह है। जांच जारी है, दोषी को छोड़ेंगे नहीं – फिर चाहे वो तेल लगवाने वाला हो या लगाने वाली।