- CBI ने चरखी दादरी में रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
- अस्पताल को ECHS पैनल में बनाए रखने के लिए मांगी थी रिश्वत
- चंडीगढ़ से आई 20 सदस्यीय टीम ने आधी रात को की कार्रवाई
Charkhi Dadri CBI raid: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में बुधवार देर रात केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां गांव चंदवास निवासी एक रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी पर आरोप है कि उसने राजस्थान के राजगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल से ECHS यानी एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम पैनल में बनाए रखने के एवज में भारी रकम की मांग की थी।
CBI को जैसे ही इस रिश्वतखोरी की पक्की सूचना मिली, चंडीगढ़ से इंस्पेक्टर नरेंद्र के नेतृत्व में करीब 20 सदस्यीय टीम को भेजा गया। टीम ने पूरी रणनीति के तहत अस्पताल संचालक से पाउडर लगे नकली नोटों के साथ रिटायर्ड कर्नल को भेजा। रात करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन गाड़ियों में सवार CBI टीम ने गांव चंदवास में छापेमारी की और आरोपी को पैसे लेते हुए धर दबोचा।
छापेमारी के दौरान बाढड़ा थाना पुलिस भी CBI टीम के साथ थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ थाने में की जा रही है, हालांकि अभी तक CBI की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि रिटायर्ड कर्नल सेना में कार्यरत रहते हुए ECHS पैनल का सदस्य था और रिटायरमेंट के बाद भी उसके सैन्य तंत्र से गहरे संबंध बने हुए हैं, जिसका इस्तेमाल कर वह अस्पतालों से उगाही कर रहा था।
यह मामला पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सेवा योजनाओं में भ्रष्टाचार के बड़े खुलासे की ओर इशारा करता है और इसने सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास फैले भ्रष्ट नेटवर्क पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।