- हिसार के तलवंडी राणा गांव में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश मनदीप के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार।
- 25 मई को शराब ठेके पर फिरौती की पर्ची फेंकने और फायरिंग के मामले में एसटीएफ कर रही थी तलाश।
- दो अन्य बदमाश नवीन उर्फ गोलू और नवीन कुमार भी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद।
हरियाणा के हिसार जिले के तलवंडी राणा गांव में सोमवार को STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान STF ने गांव के ही निवासी मनदीप को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मनदीप के पैर में गोली लगी है और उसे हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मनदीप पर आरोप है कि उसने 25 मई की रात गांव के शराब ठेके पर पर्ची फेंककर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, साथ ही ठेके के सामने फायरिंग भी की गई थी। इस वारदात के बाद से STF उसकी तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर STF ने तलवंडी राणा में घेराबंदी की। जैसे ही मनदीप ठेके के पास पहुंचा, STF ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान मनदीप ने बचने के लिए फायरिंग की, लेकिन STF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घायल कर दिया।
मनदीप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नवीन उर्फ गोलू और नवीन कुमार को भी हिरासत में लिया, जो इस वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं। इनसे हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 25 मई को हुई फिरौती और फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसके आधार पर STF ने कार्रवाई की। मनदीप, नवीन और गोलू को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और अपराध नेटवर्क की जानकारी मिल सके।