➤ कैथल जिले में तालाब में फिसलकर डूबे तीन बच्चों की मौत
➤ तीनों बच्चे एक ही परिवार से, खेलते हुए तालाब में गए थे नहाने
➤ बारिश के चलते सड़कों पर भरे पानी से कई जिलों में जलभराव की स्थिति
हरियाणा के कैथल जिले में बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ जब तीनों बच्चे गली में बारिश के पानी में खेलते-खेलते घर के पास बने तालाब की तरफ चले गए। वहां बारिश के कारण फिसलन भरे कीचड़ में उनका पैर फिसल गया और तीनों गहरे पानी में गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
तितरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक बच्चों की पहचान वंश (8), अक्षय (8) और नमन (9) के रूप में हुई है। दुखद बात यह है कि इनमें से एक बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि अन्य दो के एक-एक भाई हैं। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
उधर हरियाणा में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बीच लगातार बारिश हो रही है। हिसार, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, पलवल, महेंद्रगढ़, पंचकूला, पानीपत, भिवानी, रेवाड़ी, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, फरीदाबाद और फतेहाबाद जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। अंबाला में भी बूंदाबांदी हुई।
पानीपत में एक घंटे तक हुई बारिश के चलते सड़कों पर आधा से एक फीट तक पानी भर गया। इसी तरह सोनीपत, करनाल, कैथल और चरखी दादरी में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। कैथल में तो दोपहिया वाहन तक पानी में बहते दिखे। दादरी जिले के बाढ़डा कस्बे में बिजली की तारों से संपर्क में आने पर एक पेड़ में आग लग गई। विभाग ने लोगों से अपील की है कि पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें।