ct 4

ट्रक का टायर से खुलकर कार से टकराया, आग में जिंदा जला ड्राइवर

हरियाणा की बड़ी खबर

  • नूंह के उजीना गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक का टायर निकलकर कार से टकराया, हादसे में कार पलटकर जल गई।
  • नोएडा निवासी ड्राइवर कार में फंसा रह गया और जिंदा जल गया, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
  • फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पर तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

HighwayAccident: हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक का टायर निकलकर सामने से आ रही वैगनआर कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बेकाबू होकर कई बार पलटते हुए पलट गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई

हादसा रात करीब 9 बजे उजीना गांव से 5 किलोमीटर पहले हुआ। कार फिरोजपुर झिरका की ओर से आ रही थी और जब तक ड्राइवर संभलता, आग फैल चुकी थी। ड्राइवर कार से बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 10 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दो घंटे की मशक्कत के बाद ही उसे बुझाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने जल चुकी कार से शव बरामद कर उसे अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया। मृतक की पहचान नोएडा निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शी हासीन खान जो स्वयं एक ट्रक ड्राइवर हैं, उन्होंने बताया कि सामने चल रहे ट्रक का अचानक टायर निकलकर साइड में चल रही कार से जा टकराया। कार बेकाबू होकर पलट गई और उसी समय उसमें आग लग गई

हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था और आग की लपटें देखकर वहां अफरातफरी मच गई थी।