➤ हरियाणा सरकार की सिफारिश पर UPSC ने 14 जुलाई को DPC मीटिंग बुलाई
➤ 2002, 2003 और 2004 बैच के 27 HCS अफसरों को IAS में चयनित करने की तैयारी
➤ 2002 बैच के कुछ अफसरों के खिलाफ लंबित चार्जशीट बना सकती है रोड़ा
हरियाणा में लंबे समय से लटके पड़े HCS से IAS प्रमोशन के मामले में अब बड़ा कदम उठाया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 14 जुलाई को DPC (Departmental Promotion Committee) की बैठक बुलाई है, जिसमें 27 HCS अफसरों को IAS पद पर चयनित करने के लिए योग्यता पर विचार किया जाएगा।
यह मामला 2002, 2003 और 2004 बैच के अफसरों से जुड़ा है। हरियाणा सरकार ने UPSC को आग्रह पत्र भेजकर कहा था कि राज्य में IAS के खाली पदों को भरने के लिए इन बैचों के अफसरों को प्रमोट किया जाए। इसके बाद अब UPSC ने DPC मीटिंग की तारीख तय कर दी है।
हालांकि मामला पूरी तरह सीधा नहीं है। 2002 बैच के कुछ अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है। ऐसे में UPSC के सामने यह दुविधा बनी हुई है कि क्या चार्जशीटेड अफसरों को भी प्रमोशन की सूची में शामिल किया जाए। यह पहलू मीटिंग में प्रमुख रहेगा।
हरियाणा सरकार ने सभी तीनों बैचों के कुल 27 अफसरों को IAS चयन के लिए पात्र मानते हुए UPSC को सिफारिश भेजी है। अब यह देखना अहम होगा कि UPSC क्या इन सभी अफसरों की पात्रता को स्वीकार करता है या नहीं, खासकर तब जब कुछ पर अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित है।
यह मामला इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले कई सालों से हरियाणा में IAS के कई पद खाली हैं और HCS से प्रमोट किए जाने की प्रक्रिया बार-बार टलती रही है।