पानीपत। शहर के थर्मल क्षेत्र स्थित सुताना रोड पर बुधवार शाम एक वेस्ट कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया और चारदीवारी तक ढह गई। गोदाम मालिक ने आग लगते ही खुद दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक, यह गोदाम 10 से 15 दिन पहले ही शुरू किया गया था और इस हादसे में करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।