ambala Italy ka sapna dikhakar lute 4.95 lakh aarmenia ke yerevaan seher me banaya bandhak

Ambala : इटली का सपना दिखाकर लूटे 4.95 लाख, आर्मेनिया के येरेवान शहर में बनाया बंधक

अंबाला हरियाणा

प्रदेश के अंबाला में युवक को इटली भेजने का सपना दिखाकर 4.95 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक को 2-4 दिन में इटली भेजने का आश्वासन दिया और फिर आर्मेनिया के येरेवान शहर में बंधक बना लिया। इतना ही नहीं जब युवक ने विरोध किया तो डॉक्यूमेंट्स और कैश छीन फ्लैट से बाहर निकाल दिया। भारत लौटे युवक ने एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने 3 एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में अंबाला के गांव राऊमाजरा निवासी सौरव ने बताया कि 15 जून को उसकी मोहड़ी निवासी एजेंट राम से मुलाकात हुई, वह विदेश जाने का इच्छुक था। राम की रिश्तेदारी पड़ोस में होने के कारण उसने इटली जाने की बात की। आरोपी ने कहा कि वैसे तो 10 से 12 लाख का खर्च आता है, लेकिन जानकारी में होने के नाते आपको 8 लाख रुपए में इटली भेज देंगे।

2 दिन रूकने के बाद सीधा भेज देंगे इटली

Whatsapp Channel Join

एजेंट ने उसे बताया था कि पहले आपको आर्मेनिया भेजेंगे, यहां 2 दिन रुकने के बाद सीधा इटली भेज देंगे। आरोपी ने पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड और 4 लाख रुपए एडवांस मांगे। कहा कि 4 लाख रुपए इटली पहुंचने के बाद देने पड़ेंगे। उसने अपने चाचा परमाल व दर्शन लाल से की। उसके परिजन इटली भेजने को तैयार हो गए। उसने सभी डॉक्यूमेंट्स एजेंट दीप के नंबर पर भेज दिए। आरोपी ने फाइल का खर्चा भी मांगा। गांव फडोली निवासी काका, मोहड़ी निवासी राम व दीप के पिता पवन कुमार ने पैसे की जिम्मेदारी ली।

3 माह का बताया टूरिस्ट वीजा
उन्होंने एजेंट को 1.75 लाख रुपए एडवांस दिए। इसके बाद आरोपी एजेंट दीप ने 4 जुलाई को फर्जी वीजा भेज दिया और कहा कि 3 माह का टूरिस्ट वीजा है। आपको 2 से 4 दिन येरेवान (आर्मेनिया) में रुकना है। उसके बाद सीधा इटली भेज देंगे। आरोपी ने कहा कि 8 जुलाई तक आपकी टिकट आ जाएगी। 7 जुलाई को राम उनके घर आया और एक लाख रुपए लेकर चला गया।

फ्लैट पर पहले भी 20-22 भारतीय थे मौजूद
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 9 जुलाई को सुबह 5 बजे की फ्लाइट थी। वह 8 जुलाई की रात को ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए, वह आर्मेनिया पहुंच गया। यहां दीप उसे अपने एक फ्लैट पर लेकर चला गया। जहां पहले से 20-22 भारतीय थे। जब वह अगले दिन इटली जाने के बारे में पूछने लगा तो उसे टॉर्चर करने लगे, उसे कहा कि हमारा इटली तो यही है। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की, खाना देना बंद कर दिया। आरोपी ने उसके डॉक्यूमेंट्स और 1 लाख रुपए छीन लिए।

पैसा ट्रांसफर कर दो, वरना लड़के को देंगे मार
आरोपी एजेंट ने उसके चाचा के पास फोन कराया कि बाकी बचा हुआ पैसा ट्रांसफर कर दो, वरना तुम्हारे लड़के को मार देंगे। उसके चाचा ने 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, बाद में धक्के देकर बाहर निकाल दिया। उसके चाचा ने 18 अगस्त को दिल्ली की टिकट कराई और 19 अगस्त को वापस घर लौटा।

जब उसके परिजन आरोपी पवन, काका व राम से मिलने गए तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की और जान से खत्म करने की धमकी दी। बराड़ा थाना पुलिस ने आरोपी दीप, राम और काका के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।