रविवार देर रात Haryana के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर एक कार अनियंत्रण होकर कैंटर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शाहबाद के 33 वर्षीय वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी, 32 वर्षीय राहुल और अंबाला सिटी के कैथ माजरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि हादसे से पहले तीनों दोस्त गाड़ी में गाने सुन रहे थे और दोस्ती का गाना गा रहे थे। वीडियो में वे ‘इकवारी ओ रब्बा मेरे यारा नू तू मोड़ दे’ गाने पर खुशी जाहिर कर रहे थे।

तीनों दोस्त अंबाला सिटी जा रहे थे कि अचानक एक आवारा पशु के कारण कार बेकाबू हो गई और यह हादसा हो गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। तीनों युवकों के परिवार में मातम छाया हुआ है।