accident

Haryana में भयानक सड़क हादसा: 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, पढ़िए पूरा मामला

अंबाला

रविवार देर रात Haryana के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर एक कार अनियंत्रण होकर कैंटर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शाहबाद के 33 वर्षीय वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी, 32 वर्षीय राहुल और अंबाला सिटी के कैथ माजरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है।

Screenshot 1028

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि हादसे से पहले तीनों दोस्त गाड़ी में गाने सुन रहे थे और दोस्ती का गाना गा रहे थे। वीडियो में वे ‘इकवारी ओ रब्बा मेरे यारा नू तू मोड़ दे’ गाने पर खुशी जाहिर कर रहे थे।

12 32 543657879car accident

तीनों दोस्त अंबाला सिटी जा रहे थे कि अचानक एक आवारा पशु के कारण कार बेकाबू हो गई और यह हादसा हो गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। तीनों युवकों के परिवार में मातम छाया हुआ है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें