ambala mein ememayoo kee chhaatra ne sandigdh paristhitiyon mein pankhe par phanda lagaakar kiya susaid

Ambala में एमएमयू की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे पर फंदा लगाकर किया सुसाइड

अंबाला हरियाणा

अंबाला के मुलाना स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (MMU) की एक छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। छात्रा की पहचान हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के गांव यांगपा निवासी आरजू (23) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पीजी का स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा आरजू ने बीती रात को चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक छात्रा महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर के द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल मुलाना-सरकपुर रोड पर एक निजी पीजी में किराए पर रह रही थी। इस संबंध में मुलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और छात्रा के कमरे की तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छात्रा के मोबाइल की भी जांच करेगी, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। परिजन सोमवार तक मुलाना पहुंचेंगे।