जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) को लेकर देश भर में शोक की लहर है। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे विनय नरवाल की हत्या ने हर किसी का दिल दहला दिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को घोषणा की कि शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को हरियाणा सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, परिवार के जिस सदस्य को माता-पिता चुनेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुरूप सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिवार का पूरा सम्मान और समर्थन किया जाएगा, ताकि वे इस कठिन समय में खुद को अकेला महसूस न करें।
बता दें कि विनय नरवाल की महज सात दिन पहले ही गुरुग्राम निवासी हिमांशी नरवाल से शादी हुई थी। दोनों नवविवाहित जोड़े ने हनीमून के लिए 21 अप्रैल को पहलगाम का रुख किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश, अगले ही दिन यानी 22 अप्रैल को आतंकियों ने विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला उस बड़े हमले का हिस्सा था, जिसमें आतंकवादियों ने 26 नागरिकों की भी हत्या कर दी थी।