Bhandara organized on Purnima

Panipat : पूर्णमासी पर हवन कर लगाया भंडारा, बिल्ला बोलें इंसानों से नफरत करने वाले कभी नहीं रह सकते सुखी

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित ट्रक यूनियन में वीरवार को पूर्णमासी के उपलक्ष्य में हवन-यज्ञ और अटूट भंडारा लगाया गया। इस मौके पर हरिहार निवासी महाराज अशोक पुरी ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ करवाया। सभी ने मिलकर हवन-यज्ञ में पूर्णाहूति डाली। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने शिरकत की। उन्होंने पूजा-अर्चना में अपनी हाजरी लगवाकर सभी को पूर्णमासी की बधाई दी।

इस मौके पर जगतार सिंह बिल्ला ने कहा कि जो लोग पूजा-पाठ करते हैं, लेकिन इंसानों से नफरत रखते हैं, ऐसे लोग कभी सुखी नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि असल में गुरु वहीं है, जो भक्त को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाए। दुनिया में झूठ का पर्दा हटाकर सत्य के मार्ग पर ले जाने वाला ही सच्चा गुरु है। जगतार सिंह बिल्ला ने कहा कि गुरुओं ने हमेशा भक्तों को अंधकार से निकाला है। असल में सच्ची भक्ति वहीं है, जहां हम अपने माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा करते हैं। बिल्ला ने कहा कि ऐसे मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में जाने का कोई फायदा नहीं, जहां इंसानियत न हो। गुरु की बाणी पर जो अमल करते हैं, वह कई प्रकार की गुलामी की जंजीरों से छूट जाते हैं। फिर इंसान को जिंदगी जीना आ जाता है।

bila 1

जगतार सिंह बिल्ला ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णमासी के दिन व्रत, गंगा स्नान और दान-पुण्य करने का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करके दान-पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मौके पर ट्रक यूनियन के प्रधान सतबीर सिंह, दयानंद, सुनील शर्मा, जोरा सिंह, राज सिंह भापरा, गांव महावटी के सरपंच राजेंद्र, रमेश आट्टा, विलासपुर के सरपंच सूरत सिंह, सरदार नवदीप सिंह, सतबीर और संजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *