bhigaan murathal tol par yuvakon kee gundaagardee

भिगान मुरथल टोल पर युवकों की गुंडागर्दी : टोल शुल्क मांगने पर युवती से अभद्र व्यवहार और मारपीट

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत स्थित भिगान मुरथल टोल पर चार युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है। नशे में धुत युवकों पर टोल शुल्क देने से मना करने के साथ ही टोल कर्मी युवती से मारपीट करने का आरोप है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुरथल थाना क्षेत्र में महीने भर में टोल पर मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिनके कारण महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। शनिवार को भिगान टोल पर गाड़ी में सवार चार युवक पहुंचे और फास्टैग से भुगतान करने की बात कहीं। जब महिला टोल कर्मी ने फास्टैग खत्म होने पर शुल्क देने की बात कहीं तो नशे में धुत युवकों ने टोल शुल्क देने से मना कर दिया।

आरोप है कि जब महिला कर्मी ने टोल शुल्क नहीं देने का विरोध जताया तो युवकों ने गाड़ी से उतरकर युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं भिगान टोल पर महिला कर्मी के साथ हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने चुप्पी साध ली है। पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली और गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

चर्चा में बना रहता है सोनीपत का भिगान मुरथल टोल

सोनीपत के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्थित भिगान टोल चर्चा में बना रहता है। करीब 18 दिन पहले भी टोल पर एक कर्मचारी की गाड़ी सवारों ने बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया था। यह विवाद भी टोल शुल्क के रुपये मांगने पर ही हुआ था। गाड़ियों में सवार होकर आए 20-25 युवकों ने लाठी-डंडों से करीब 3 बार टोल कर्मियों पर हमला किया। घटना में करीब 5 टोल कर्मियों को चोटें आई थी। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *