इंजीनियर विभाग में टैंकर सप्लाई के नाम पर पानी का खेल चल रहा है। टैंकर सप्लाई का गड़बड़झाला उजागर हुआ तो जनस्वास्थ्य इंजीनियर विभाग अधिकारियों ने भी अब तीसरी आंख का पहरा बैठा दिया है। वहीं जलघर में तैनात चौकीदारों को भी अलर्ट किया है।
जलघर परिसर से बाहर जाने वाले हर टैंकर की निगरानी चौकीदार से लेकर जेई तक करेंगे। वहीं टैंकर जिस हिस्से में सप्लाई होगा। उस क्षेत्र के लोगों से भी जनस्वास्थ्य इंजीनियर विभाग अधिकारी फीडबैक लेंगे। विभाग ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पानी के टैंकर भरने और उनके सप्लाई के सत्यापन की जिम्मेदारी भी संबंधित जेई को सौंपी है।
15 कॉलोनियों में पहुंचाते हैं रोजाना पानी के टैंकर
जनस्वास्थ्य इंजीनियर विभाग में शहर की करीब साढ़े चार लाख की आबादी की प्यास बुझाने के लिए तीन मुख्य जलघर हैं। लेकिन शहर की करीब 15 से अधिक कॉलोनियां तो ऐसी हैं, जिनके अंदर अभी तक पेयजल लाइन ही नहीं डाली गई है। इन कॉलोनियों के लोगों को जनस्वास्थ्य इंजीनियर विभाग रोजाना पानी के टैंकर सप्लाई कराता है। इसके लिए विभाग ने चार से पांच ठेकेदारों को भी हायर किया हुआ है जो करीब 14 पानी के टैंकरों से इन कॉलोनियों या फिर जरूरत के हिसाब से बाहरी इलाकों में पानी टैंकर सप्लाई करते हैं।
ठेकेदारों ने किया पानी के टैंकरों में गड़बड़झाला
प्रत्येक पानी के टैंकर सप्लाई पर करीब साढ़े पांच सौ रुपये जनस्वास्थ्य इंजीनियर विभाग भुगतान कराता है। लेकिन जलघर से पानी भरने के बाद ये टैंकर बाहर प्राइवेट लोगों को एक हजार से 1200 रुपये में पानी बेच डालते हैं। जिसकी स्टिंग वीडियो भी विभाग के सामने आई है।
अधिकारियों ने इस मामले पर आनन-फानन में जांच बैठा दी और ठेकेदारों के टैंकर सप्लाई पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी। टैंकर सप्लाई गड़बड़झाले में जनस्वास्थ्य इंजीनियर विभाग ने एक तरफ तो तीन सदस्यीय जांच कमेटी बैठा दी है वहीं भविष्य में पानी के टैंकरों की निगरानी के लिए भी व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी है।
लोगों से फीड़बैक लेगा विभाग
टैंकर फिलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं गेट पर तैनात चौकीदार को भी पानी का कौन सा टैंकर किस इलाके के लिए निकला देखना होगा। इसका सत्यापन संबंधित जेई से होगा। इसके बाद उस इलाके के लोगों से भी फीडबैक जाना जाएगा। इस तरह से पानी का टैंकर प्राइवेट लोगों को बेचने के मामलों पर विभाग अंकुश लगाएगा।
शहर के इन हिस्सों में टैंकरों की सबसे अधिक खपत
शहर के पीपलीवाली जोहड़ी क्षेत्र, बैंक कॉलोनी, न्यू डिफेंस कॉलोनी, न्यू भारत नगर कालोनी, लक्ष्मी नगर, कोंट रोड, ढाणा रोड की कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, नेताजी नगर, लाइनपार हालुवास गेट क्षेत्र, हनुमान ढाणी का बाहरी क्षेत्र, अमर नगर टिब्बा बस्ती का इलाका, डाबर कॉलोनी, उत्तम नगर सहित दिनोद रोड की कई कॉलोनियों में पानी के टैंकरों की सबसे अधिक डिमांड रहती है। मगर मांग के बावजूद यहां विभाग से बहुत कम पानी के टैंकर पहुंचते हैं।