Bhiwani जिलें के खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी प्रदीप कौशिक ने बताया कि हरियाणा सरकार/खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निर्णयानुसार पात्र लाभार्थी जो जुलाई माह में वितरित किए गए सरसों तेल लेने से वंचित रह गए थे। वे अब 15 अगस्त तक अपना तेल ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पहले ये तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई थी, लेकिन अब इसे घटाकर 15 अगस्त तक कर दिया गया है।
जुलाई माह में जिन राशन कार्ड धारकों को सरसों तेल नहीं मिला था वे अब अपने नजदीकी राशन डिपो से 15 अगस्त तक अपना तेल ले सकते हैं। यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण सम्बन्ध में कोई शिकायत है तो वह सम्बन्धित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक के कार्यालय में विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802087 या जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 01664-242125 पर सम्पर्क कर सकते हैं।