भिवानी से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर आईफोन का झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम पुलिस थाना ने इस मामले में मुख्य आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव नंगथला अग्रोहा जिला हिसार निवासी नवीन के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, छह सिम कार्ड और 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
खुद को डिलीवरी एजेंट बताकर ठगे हजारों
साइबर क्राइम पुलिस थाना के प्रबंधक उपनिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गांव दिनोद निवासी दीपक ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें उसने बताया कि उसने इंस्टाग्राम आईडी पर एक आईफोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था। जो दिनांक 11 सितंबर को उसके पास कॉल आई। इसने खुद को डिलीवरी एजेंट बताकर स्कैन कोड करवाकर 12 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसके बाद उक्त एजेंट द्वारा मोबाइल फोन डिलीवरी नहीं किया गया था।
आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज
ठगी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। साइबर क्राइम पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार ने डिजिटल एविडेंस का आकलन करके मुख्य आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया है।
फर्जी आईडी बनाकर ठगता है लोगों से रुपये
पुलिस पूछताछ में आरोपी नवीन ने बताया कि इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को इंपोर्टेड आईफोन सस्ते दाम में बेचने का झांसा देकर उनसे रुपये की धोखाधड़ी करता था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी नवीन को दोबारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं।