Bhiwani के जुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ललहाना के जोहड़ में एक लाश तैरती हुई मिली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पाया कि मृतक एक महिला थी जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के करीब है तथा उसने भगवा वस्त्र पहने हुए थे, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने मामले के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मृतक महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कोई इस महिला को पहचानता है या उसके बारे में कोई जानकारी है तो वह जुई कलां थाने से संपर्क करें। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।