(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला की नीतियों में आस्था जताते हुए, रविवार को सैकड़ों युवाओं ने इनेलो पार्टी ज्वाइन की। यह आयोजन हल्का अध्यक्ष राजेश झटीपुर की अध्यक्षता में इनेलो नेता रणधीर सिंह देहरा के कार्यालय पर हुआ। इस ज्वाइनिंग में गोयला कलां, गोयला खेड़ा, और जौरासी आदि गांवों के युवाओं ने विशेष रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर हल्काध्यक्ष राजेश झटीपुर ने कहा कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक और सामाजिक दल इनेलो को समर्थन देंगे, और इनेलो भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने 10 साल प्रदेश को लूटा, और भाजपा ने 10 साल तक हर वर्ग को परेशान किया। अब इनेलो की सरकार बनेगी और प्रदेश का भला करेगी।
युवाओं के लिए नौकरी देने में नाकाम रही भाजपा: रणधीर देहरा
बीसी सेल के जिलाध्यक्ष रणधीर देहरा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने देश और प्रदेश के युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने भाजपा के कई वादों को जुमला और झूठा करार दिया, जैसे कि किसानों की आय दोगुनी करने, काला धन वापस लाने और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने के वादे।
उपस्थित रहे कई प्रमुख नेता
इस मौके पर विशेष रूप से रणधीर देहरा जिलाध्यक्ष (बीसी सेल), सुरेश सहरावत (जिला उपाध्यक्ष), जयकुमार (जिला उपाध्यक्ष, स्पोर्ट्स सेल), कर्मवीर (गोला खुर्द), नितिन रावल, रवि शर्मा, बिट्टू, जयदीप काला, परवीन, राजेश गहल्याण आदि उपस्थित रहे।