साइबर थाना प्रभारी

Bhiwani में साइबर ठग गिरफ्तार, व्हाट्सएप लिंक के जरिए 10 हज़ार की ठगी

भिवानी

Bhiwani में साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि आपके एक क्लिक से आपकी जिन्दगी भर की, मेहनत की कमाई मिंटो में साफ हो सकती है। ऐसा ही मामला भिवानी जिला में आया है जहाँ एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए  ब्लू लिंक भेजकर उसके बैंक खाते से 10 हज़ार रुपए उड़ा दिए।

लिंक के जरिए साइबर ठगों के पास पहुंचा एक्सेस

जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी में बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था जिस पर शिकायतकर्ता ने क्लिक किया तो उसके फोन का एक्सेस साइबर ठगों के पास पहुंच गया।  ओटीपी जैसी तमाम डिटेल्स के जरिए उसके खाते से 10 हज़ार रु पर हाथ साफ कर लिया।

इस सम्बंध में प्रभावी कार्रवाई अमल में राजस्थान के सवाई माधोपुर से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से मोबाइल फोन पासबुक एटीएम कार्ड बरामद कर लिए गए हैं। अमाउंट भी रिकवर किया गया है उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान ठंडी राम मीणा तथा माया राम के रूप में हुई है।

अन्य खबरें पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *