Bhiwani

Bhiwani में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत..

भिवानी

Bhiwani में जीतूवाला जोहड़ फाटक के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।

पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान तोशाम बाईपास, डाबर कालोनी भिवानी निवासी 67 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है, जो पेशे से दुकानदार था। मृतक के 2 पुत्र और 3 बेटियां है, बेटियां शादीशुदा हैं और दोनों बेटे बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई व भतीजे के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया व आगामी कार्यवाही की जा रही है।

अन्य खबरें..