Bhiwani के कई गांवों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के बाद राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से ओलावृष्टि का शीघ्र आकलन करवाने की मांग की है। सांसद ने प्रशासन से भी जल्द से जल्द नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए।
किरण चौधरी ने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में गोठड़ा, ढाणी टोडा, बसीरवास, बारवास, झुपा कलां-खुर्द, गिगनाऊ, झांझडा हसनपुर-श्योराण, दमकोरा, बरालू, लालपुर ढाणी, सेहर, बाढ़ड़ा हलके के लाड, भांडवा, ढाणी सुरजा, नांधा, हंसावास खुर्द, हंसावास कला, चांदवास, कानहडा, धनासरी, निमड़ और बडेसरा सहित कई अन्य गांव शामिल हैं। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित किसानों को जल्द राहत देने की अपील की ताकि उनकी आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव न पड़े।
कृषि नुकसान का आकलन करने के लिए खोला गया पोर्टल
किरण चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार ने किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया है, जिसके माध्यम से किसान ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आवेदन कर सकते हैं और स्वयं अपने नुकसान का आकलन कर पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं।
कृषि हितैषी भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता
सांसद ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में पूरी तरह समर्पित है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।