Bhiwani में पिछले दो-तीन माह से लगातार गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा था ,लेकिन आज बुधवार दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट ली है। जिसके चलते भिवानी में झमाझम भारी बारिश हुई है। इस बारिश से न केवल आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि फसलों को भी फायदा होगा।
इस मौके पर भिवानी वासियों का कहना है कि यह बारिश उन्हें गर्मी से राहत तो दिलाएगी ही , वही फसलों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी। माना जा सकता है कि भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते एक बार फिर से आम जन राहत के सांस ले सकेगा।