Rain

Bhiwani में हुई झमाझम बारिश, आमजन को मिली गर्मी से राहत

भिवानी

Bhiwani में पिछले दो-तीन माह से लगातार गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा था ,लेकिन आज बुधवार दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट ली है। जिसके चलते भिवानी में झमाझम भारी बारिश हुई है। इस बारिश से न केवल आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि फसलों को भी फायदा होगा।

Screenshot 648

इस मौके पर भिवानी वासियों का कहना है कि यह बारिश उन्हें गर्मी से राहत तो दिलाएगी ही , वही फसलों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी। माना जा सकता है कि भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते एक बार फिर से आम जन राहत के सांस ले सकेगा।

अन्य खबरें