Bhiwani में तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी की टक्कर से स्कूटी पर जा रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव का भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सड़क हादसे का मामला दर्ज कर फरार इनोवा ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवानी के लाजपत नगर निवासी लाभवान देवी ने बताया कि वह अपने 22 साल के बेटे गौतम के साथ किसी काम से जा रही थी। जब वे नहर पुल पार बापोड़ा चौक के पास पहुंचे, तो तेजी से आ रही एक इनोवा गाड़ी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से मैं और मेरा बेटा दूर जा गिरे। गाड़ी की टक्कर से मैं गड्ढे में गिर गई। मैंने अपने बेटे गौतम को संभाला और गाड़ी का नंबर देखा।
लाभवान देवी ने बताया कि राहगीरों ने उन्हें और उनके बेटे को भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बाद में उनका पति अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने उन्हें और उनके बेटे को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति सुभाष बेटे गौतम को हिसार के सर्वोदय अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बीटीएम पुलिस चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक गौतम के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। शहर थाना पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और फरार इनोवा ड्राइवर की तलाश जारी है।







