bhiwani news

Bhiwani में अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक, 8 फीसदी वेतन बढ़ोतरी से नाखुश

भिवानी

Bhiwani में अनुबंधित कर्मचारियों को वेतन में 8 फीसदी बढ़ोतरी का नायाब तोहफा राश नहीं आया। उनका कहना है कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई में 8 फीसदी से क्या होगा। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे, रोजगार सुरक्षा की गारंटी दी जाए। इस तरह की कर्मचारियों की मांगें हैं, जिनको पूरा न करने पर विधानसभा चुनाव में सरकार को कर्मचारियों के विरोध का खामियाजा भुगतने की बात भी उनके द्वारा कही गई है।

बता दें कि भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक बैठक की।बैठक में उन्होंने अपनी मांग और मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी रणनीति तैयार की। कर्मचारियों की मानें तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में उनके द्वारा सरकार को चेताया गया है कि कर्मचारियों की मांग व मुद्दों को सरकार माने,अन्यथा प्रदेश का प्रत्येक कर्मचारी एकत्रित होकर आंदोलन करेगा।जिसका खामियाजा सरकार को आने विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

अन्य खबरें