आपसी कहासुनी में लोग आपस में क्या कुछ नहीं कर देते। ऐसे ही एक मामला भिवानी जिले के गांव कलिंगा से सामने आया है।
गांव कलिंगा में नवीन नामक युवक की लाठी और डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। आपसी विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगो ने युवक की हत्या कर दी।
जानिए क्या कहा चौकी प्रभारी ने
खरक चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हॉस्पिटल में भिजवा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपी बक्शे नही जायेंगे।