Bhajanlal Sharma

देश के टुकड़े करने वाले राहुल गांधी: Bhajanlal Sharma

भिवानी विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव में तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश की धरती पर भारत विरोधी बयान देते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत के टुकड़े करने वाले लोगों के पक्ष में राहुल गांधी खड़े होकर अपना आतंकवादियों से रिश्ता स्पष्ट कर रहे हैं।

साथ ही भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान व हरियाणा के युवाओं ने सैनिक के रूप में धारा-370 के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। जबकि कांग्रेस की रणनीति राष्ट्र की मजबूती करना नहीं है। यह बात उन्होंने भिवानी जिला के गांव बापोड़ा में जनसभा के दौरान कही। इस मौके पर भाजपा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी तोशाम से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के साथ उपस्थित थी।

भाजपा ने देश को मान- सम्मान दिया

इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma हरियाणा प्रदेश में वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस के कार्यकाल में पर्ची-खर्ची की सरकार थी। युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी। जमीनों के घोटाले होते थे। भाजपा ने पिछले 10 वर्षो में गरीब कल्याण की बहुत सी योजनाएं लाकर प्रदेश व देशवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया।

भाजपा शासित राज्यों में जब बाजरे को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये मिल रहा था, तब राजस्थान की कांग्रेस सरकार में 1200 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा बिकता था। ऐसे में कांग्रेस की सरकार किसानों से अन्यााय करती है। उन्होंने कहा कि बापोड़ा गांव सेनाध्यक्ष वीके सिंह का गांव है। इस गांव से बड़ी संख्या में सैनिक है। 40 वर्षो से सैनिक वन रैंक-वन पेंशन की मांग करते आ रहे थे। इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने सैनिकों के हित में लागू करने का काम किया।

भाजपा को तीसरी बार लाने की अपील

इस मौके पर उन्होंने तोशाम से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी को जिताने की अपील करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार तीसरी बार लाए जाने की अपील की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनकी टीम पर वार करते हुए कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलेजा के खिलाफ अभद्र व्यवहार व टिप्पणी कर अनुसूचित जाति व महिला विरोधी होने का प्रमाण दिया है। वही किरण चौधरी ने राव दान सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने हजारों करोड़ों के घोटाले किए गए है। इसी के चलते उनकी प्रोपर्टी को जांच एजेंसियों ने सील किया है।

अन्य खबरें