BJP ने आज विधायक दल की एक और मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों की मुहर लगाई जाएगी। यह मीटिंग चंडीगढ़ में CM आवास संत कबीर कुटीर में होगी।
विधानसभा स्पीकर के पद के लिए घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण का नाम सबसे प्रमुख माना जा रहा है। हालांकि, बल्लभगढ़ से तीन बार के विधायक मूलचंद शर्मा का नाम भी चर्चा में है। शर्मा को इस बार कैबिनेट से बाहर रखा गया है, इसलिए स्पीकर पद के लिए उनके नाम पर भी विचार किया जा रहा है।
डिप्टी स्पीकर के लिए कृष्ण मिड्ढा का नाम सबसे आगे
डिप्टी स्पीकर के पद के लिए जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा सबसे आगे हैं। हालांकि राम कुमार गौतम (सफीदों) और विनोद भयाना (हांसी से विधायक) के नाम भी चर्चाओं में हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उपाध्यक्ष पद के लिए पहली बार विधायक बने किसी सदस्य का नाम भी संभावित है। बता दें कि कल 25 अक्टूबर से विधानसभा सत्र शुरू होगा।