Haryana के सोनीपत के सेक्टर-14 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने आसपास की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
सेक्टर-15 निवासी अरुण की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सबसे पहले आग लगी। देखते ही देखते आग ने बगल की अभिनव की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान और ब्रिस्टो-57 नामक दुकान को भी अपनी लपेट में ले लिया। ब्रिस्टो-57 में रखे गैस सिलिंडर के फटने से आग और भीषण हो गई।
हालांकि, मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद स्थानीय विधायक निखिल मदान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।