congress

Breaking: कांग्रेस के Haryana में मेयर उम्मीदवार सूची जारी, पानीपत फिलहाल पेंडिंग, देखिए कौन कहां से उम्मीदवार

हरियाणा बड़ी ख़बर

Haryana प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगमों में मेयर पद और नगर परिषदों में चेयरमैन/अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यह निर्णय पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा है, और इससे प्रदेशभर में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया गया है।

पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि यह चयन प्रदेश की जनता की भावनाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अब इन उम्मीदवारों पर पार्टी की पूरी उम्मीदें टिकी हुई हैं, जो आगामी चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में जनमत जुटाने का काम करेंगे।

f91ae1e4 bbed 42d8 b0ae 2ef88cd6fadf

Read More News…..