चरखी दादरी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोगों के घरों के साथ बेखौफ चोर भगवान के घर मंदिरों को भी निशाना बनाने लगे हैं। हाल ही में ऐसे दो मामले सामने आए हैं जिनमें से एक दादरी शहर का और दूसरा बौंदकलां क्षेत्र के उण गांव का है।
उण गांव की वारदात में दो आरोपियों की पहचान हो गई है। जबकि शहर में हुई वारदात की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चरखी दादरी में चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया है। बौंदकलां थाना पुलिस को दी शिकायत में ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि वो बाबा बाघु वाला मंदिर का संचालक है। 30 अगस्त को सुबह वो मंदिर पहुंचा तो पता चला कि दानपात्र से दो लोगों ने नकदी चुरा ली है।
दानपात्र से चुराई नकदी
बौंदकलां थाना पुलिस को दी शिकायत में ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि वो बाबा बाघु वाला मंदिर का संचालक है। 30 अगस्त को सुबह वो मंदिर पहुंचा तो पता चला कि दानपात्र से दो लोगों ने नकदी चुरा ली है। पूछताछ करने पर एक महिला ने बताया कि सुबह चार बजे वो मंदिर में पूजा करने आई थी और उस दौरान यहां दो युवक दानपात्र से नकदी चोरी कर रहे थे।
चोरी करने वाले युवकों की पहचान उण निवासी मिलन और योगेश के रूप में बताई गई है। दानपात्र से 1350 रुपये चोरी मिले और बौंदकलां थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
मंदिर से चुराए 2 लड्डू गोपाल
शिव मंदिर से दो दान पेटी और अन्य सामान ले गए चोर शहर के वार्ड-2 की गली नंबर-16 स्थित शिव मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोर यहां रात एक से चार बजे के बीच वारदात कर गए। शिकायतकर्ता दिनेश ने बताया कि मंदिर से दो दान पेटी, चार लोटे तांबे के, 2 लड्डू गोपाल, दो प्लेट पीतल की, एक तांबा का कलश आदि सामान चोरी मिला।
दानपात्र में कितनी नकदी थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।