हरियाणा के यमुनानगर जिले में सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम मेयर के द्वारा बैंक कॉलोनी में लगाए गए शिलान्यास को कॉलोनी वासियों ने गुस्से में तोड़ा डाला। कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में किसी भी भाजपा नेता को नहीं घुसने देंगे। निगम की ओर से वॉर्ड के अंदर जगह-जगह पर शिलान्यास किया जा रहे है इसी को लेकर के बैंक कॉलोनी में भी 25 दिन पहले नगर निगम मेयर के द्वारा गली के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया गया था। मगर काम ना शुरू होने पर कालोनी वासियो का गुस्सा फूटा और उन्होंने शिलान्यास को ही तोड़ डाला।
कॉलोनीवासियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस बार वह चुनाव में किसी भी भाजपा नेता को अपनी कॉलोनी में घुसने नहीं देंगे क्योंकि यहां पर अक्सर सुविधाओं का अभाव रहा है हर तरफ गलियां टूटी पड़ी है। नेता आते हैं और अपना आश्वासन देकर चले जाते हैं। पिछले 9 साल में उनकी कालोनी के अंदर कोई भी कार्य नहीं हुआ जिसके चलते कॉलोनी वासियो में प्रशासन के प्रति रोष देखने को मिल रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि जल्द-से-जल्द सड़क का निर्माण शुरु हो जाना चाहिए नहीं तो ये प्रदर्शन आंदोलन में बदल सकता है।