18 10 2022 illegal firecrackers 23148311

Yamunanagar : पटाखाों के गोदाम पर CM Flying की रेड, Media पर भड़की Warehouse की मालकिन

यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर के इंडस्ट्री एरिया में पटाखों के निजी गोदाम पर आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से बिक रहे पटाखे की बिक्री रोकने के उद्देश्य से छापेमारी की। इस दौरान गोदाम मालकिन टीम और मीडिया पर भड़क उठीं। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने मीडिया को गोदाम से बाहर कर शटर बंद कर लिया और गोदाम मालकिन से बातचीत जारी रखी।

छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार व उनके साथ सीआईडी के कर्मचारी भी शामिल थे। यह गोदाम यमुनानगर के सिटी थाना के नजदीक इंडस्ट्री एरिया में स्थित है। इसकी मालकिन भाजपा नेत्री बताई जा रही हैं।

पत्रकारों पर भी भड़कीं गोदाम मालकिन

गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब भाजपा नेत्री के पटाखे के गोदाम पर रेड की गई तो वह गोदाम में आते ही सीएम फ्लाइंग और कवरेज कर रहे पत्रकारों पर भड़क उठीं। उन्होंने मीडिया को बाहर निकालते हुए गोदाम का शटर बंद कर दिया। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों से बातचीत करती रही।

राजनीतिक दबाव आते ही बदले टीम के स्वर

राजनीतिक दबाव आते ही सीएम फ्लाइंग ने मीडिया को गोदाम से बाहर कर दिया। रेड के बारे में बातचीत करनी चाहिए तो सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी केवल वह चेकिंग के लिए आए हैं। चेकिंग के बाद ही वह कुछ इस बारे में बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार पटाखों के गोदाम से बाहर चले जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *