हरियाणा के यमुनानगर के इंडस्ट्री एरिया में पटाखों के निजी गोदाम पर आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से बिक रहे पटाखे की बिक्री रोकने के उद्देश्य से छापेमारी की। इस दौरान गोदाम मालकिन टीम और मीडिया पर भड़क उठीं। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने मीडिया को गोदाम से बाहर कर शटर बंद कर लिया और गोदाम मालकिन से बातचीत जारी रखी।
छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार व उनके साथ सीआईडी के कर्मचारी भी शामिल थे। यह गोदाम यमुनानगर के सिटी थाना के नजदीक इंडस्ट्री एरिया में स्थित है। इसकी मालकिन भाजपा नेत्री बताई जा रही हैं।
पत्रकारों पर भी भड़कीं गोदाम मालकिन
गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब भाजपा नेत्री के पटाखे के गोदाम पर रेड की गई तो वह गोदाम में आते ही सीएम फ्लाइंग और कवरेज कर रहे पत्रकारों पर भड़क उठीं। उन्होंने मीडिया को बाहर निकालते हुए गोदाम का शटर बंद कर दिया। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों से बातचीत करती रही।
राजनीतिक दबाव आते ही बदले टीम के स्वर
राजनीतिक दबाव आते ही सीएम फ्लाइंग ने मीडिया को गोदाम से बाहर कर दिया। रेड के बारे में बातचीत करनी चाहिए तो सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी केवल वह चेकिंग के लिए आए हैं। चेकिंग के बाद ही वह कुछ इस बारे में बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार पटाखों के गोदाम से बाहर चले जाएं।