Education Department के 220 अधिकारी शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम के तहत 22 सितंबर को सोनीपत के 220 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। जिसको लेकर स्कूल मुखियाओं और प्रबंधकों की धड़कनें बढ़ गई हैं। व्यवस्थाओंं को ठीक करवाने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की भी हलचलें बढ़ गई हैं। बता दें कि शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरा दिन स्कूलों में रहकर हर गतिविधि का जायजा लेंगे। साथ ही शिक्षण कार्य, खर्च की गई ग्रांट और विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाएंगे।
वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम के निरीक्षण की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। वह अपनी टीम के साथ फिल्ड में उतर चुके हैं। यह टीम अधिकारियों के निरीक्षण से पहले ही स्कूलों का निरीक्षण कर रही है, ताकि व्यवस्थाओं को जांचकर खामियों को दूर करवाया जा सके। साथ ही स्कूल प्रबंधकों को रिकॉर्ड अपडेट रखने के साथ व्यवस्थाओं के उचित प्रबंध रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण से पहले ही स्कूलों की व्यवस्थाओं को ठीक करवाने के प्रयास जारी है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया कई स्कूलों का जायजा
सोनीपत के जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया जिलास्तरीय टीम के साथ खंड गन्नौर के गांव दातौली, बड़ी लडसौली, शाहपुर तगा और बेगा के स्कूलों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान हाजिरी रजिस्टर, शिक्षण प्रबंधन से लेकर विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं को अधिकारियों के निरीक्षण से पहले ही जांचा जा रहा है, ताकि खामियों को समय रहते दूर करवाया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को रिकार्ड अपडेट करने के साथ सफाई व्यवस्था सहित तमाम खामियों को दूर करने के प्रति जागरूक किया है।
दौरे से पहले समन्वयकों ने भी किया स्कूलोंं का निरीक्षण
वहीं जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) जितेंद्र छिक्कारा व सहायक परियोजना समन्वयक रूपेंद्र पूनिया ने गांव बड़वासनी, माहरा, ककरोई, हुल्लेड़ी और भदाना के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीपीसी को ककरोई गांव के स्कूल में कुछ खामियां नजर आई, जिन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से भी अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शिक्षा निदेशालय की ओर से निरीक्षण के लिए जारी शेड्यूल
सुबह 8:00 बजे : शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रार्थना सभा का अवलोकन करेंगे।
सुबह 8:30 से 8:50 बजे तक : अध्यापकों से कार्यक्रम बारे चर्चा करेंगे और पर्यवेक्षण के लिए आवश्यक निर्देश देंगे।
सुबह 8:50 से दोपहर 12:00 बजे तक : कक्षावार स्कूल व कौशल पासबुक का मूल्यांकन करते हुए एफएलएन की प्रगति की जांच करेंगे। बोर्ड परीक्षा का परिणाम व 9वीं और 11वीं में फेल विद्यार्थियों को विवरण प्राप्त करेंगे।
दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक : अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों का अवलोकन, पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तक व अन्य सामग्री का वितरण, भोजन योजना की जानकारी जुटाई जाएगी। स्मार्टशाला, बैग फ्री इंग्लिश मीडियम स्कूल, स्मार्ट क्लास रूम, साइंस किट, ड्यूल डेस्क, सिविल वर्क व अन्य ग्रांट का अवलोकन करेंगे।
दोपहर 1:00 से 1:30 बजे तक : एसएमसी सदस्य, अभिभावकों, ग्राम पंचायत, सरपंच से स्कूल में दाखिलों व विकास को लेकर चर्चा करेंगे।
दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक : स्कूल स्टाफ के साथ चर्चा, सुझाव लेने के साथ रिपोर्ट तैयार की जाएगी। दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक : जिला मुख्यालय पर एसीएसएसई के साथ जिलास्तरीय बैठक में शामिल होंगे और उपायुक्त को पर्यवेक्षण की रिपोर्ट सौंपेंगे।