Faridabad में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या का मामला जोर पकड़ रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय कांग्रेस नेता के भाई की पैसों के लेन-देन की रंजिश में कथित तौर पर गोली मार दी गई। जिसमें कुणाल भड़ाना की मौत गई। पुलिस ने बताया कि नवादा कोह गांव निवासी कुणाल भंडाना की रविवार रात करीब 11.15 बजे मस्जिद चौक के पास हत्या कर दी गई।
पुलिस थाने में पीड़ित के भाई और स्थानीय कांग्रेस नेता ज्योतेंद्र भड़ाना उर्फ रिंकू भड़ाना द्वारा शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, कुणाल अपने एक दोस्त के साथ मस्जिद चौक के पास खड़ा था। तभी विजय-बिल्लू और दो अन्य वहां पहुंचे और उससे बहस करने लगे। ज्योतेंद्र भड़ाना ने कहा कि उनके भाई की विजय और बिल्लू के साथ रंजिश चल रही थी।