faridabbad

Faridabaad में दुकान में लगी भीषण आग: वेल्डिंग की चिंगारी से हादसा

फरीदाबाद

Faridabaad के बल्लभगढ़ से मलेरना रोड पर सोमवार की देर शाम अचानक एक पेंट की दुकान में आग लग गई। दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था और उसी दौरान वेल्डिंग की चिंगारी पेंट में लग गई, जिससे तेज आग भड़क उठी।

आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। गनीमत रही कि दुकानदार और वेल्डिंग करने वाले ने समय रहते दुकान से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली। फिलहाल, इस हादसे के कारणों का खुलासा पीड़ित और पुलिस की जांच के बाद ही संभव हो पाएगा।

वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी के कारण पेंट में आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी। गनीमत रही कि दुकानदार और वेल्डिंग करने वाले समय रहते दुकान से बाहर निकलकर अपनी जान बचा सके।

Whatsapp Channel Join

फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने में देरी से पहुंची, और तब तक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल, इस हादसे के कारणों का खुलासा पीड़ित और पुलिस के बयान आने के बाद ही संभव हो पाएगा।

Read More News…..