पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण को लेकर फरीदाबाद जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है l यह प्रोजेक्ट पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फरीदाबाद में शुरू हुआ था और अब तक लगभग 24000 गर्भवती महिलाओं और 83000 बच्चों को पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया है l
फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल की डिप्टी सिविल सर्जन और टीकाकरण की नोडल अधिकारी डॉक्टर रचना ने बताया कि जिसके लिए शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत हुई थी और शुरुआत में बहुत बड़ा चैलेंज उनके लिए था लेकिन स्टाफ और टीमवर्क के चलते वह यह टारगेट पूरा करने में सफल रहे हैं l सिविल अस्पताल में टीकाकरण करवाने आए लोगों ने बताया कि यहां उनके बच्चों को पूरी सुविधाओं के साथ मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते हैं ।
प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया फरीदाबाद से
फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल की डिप्टी सिविल सर्जन और टीकाकरण की नोडल अधिकारी डॉक्टर रचना ने बताया कि सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे फरीदाबाद से शुरू किया गया था। जिसके लिए शुरूआत में कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन उनके स्टाफ और टीमवर्क ने अच्छा काम किया। जिसके चलते लगभग 24000 गर्भवती महिलाओं और 83000 बच्चों का पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया और आगे भी यह टीकाकरण लगातार किया जा रहा है ।
कोई भी रिकार्ड पेपर पर रखने की जरूरत नहीं
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर दर्ज होने के बाद गर्भवती और बच्चे के बारे में जानकारियां दर्ज हो जाती हैं कि बच्चों को कौन-कौन से तक लगे और कौन-कौन से टीके लगने बाकी हैं। इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों को कहीं भी अगला टीकाकरण करवाया जा सकता है1 जिसके लिए कोई भी रिकॉर्ड पेपर पर रखने की जरूरत नहीं होती, जबकि सभी जानकारियां पोर्टल पर उपलब्ध रहती हैं । उन्होंने कहा कि अब युविन पोर्टल के माध्यम से प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी जोड़ा जा रहा है। डा. रचना ने बताया कि प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर उन्हें और उनके स्टाफ को बेहद खुशी हुई है।
टीकाकरण तक बढ़िया तरीके से हो रहा कार्य
वही टीकाकरण केंद्र में नवजात बच्चों को टीका लगवाने आए लक्ष्मी और राम प्रकाश ने बताया कि यहां सिविल अस्पताल में उन्हें टीकाकरण को लेकर किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं आई और सब कुछ डिलीवरी से लेकर टीकाकरण तक बढ़िया तरीके से हो रहा है और उनका कोई खर्च भी नहीं हुआ इसके लिए वह सरकार के धन्यवादी हैं ।