हरियाणा को नशे से मुक्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पहल पर चल रही ‘हरियाणा उदय आउटरीच’ कार्यक्रमों की कड़ी में साइक्लोथॉन यात्रा वीरवार को फरीदाबाद जिले में प्रवेश कर गई। फरीदाबाद की सीमा में प्रवेश करते ही गांव सीकरी में एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर और जिला परीक्षा चेयरमैन विजय लोहिया ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया। फूल वर्षा, मालाओं और नारों के साथ यात्रा का अभिनंदन किया गया, वहीं लोटे में नमक डालकर नशे से दूर रहने की शपथ ली गई।
जिले के नागरिकों, प्रबुद्धजनों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर यात्रा को ऐतिहासिक बनाया। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से साइक्लिस्टों का उत्साह चरम पर रहा। यात्रा जैसे ही गांव तिगांव पहुंची, वहां स्वागत समारोह में हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “युवा वर्ग अगर नशा त्याग कर अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में करे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत विजन 2047 तक जरूर साकार होगा।” उन्होंने बताया कि यह यात्रा नशे के खिलाफ जन-जन में अलख जगाने के लिए पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रही है।
‘ड्रग फ्री हरियाणा’ बना जन आंदोलन
फरीदाबाद में यात्रा के स्वागत के दौरान विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह अभियान अब केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और इससे लड़ना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने भविष्य को नशे से बचाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।