Haryana के Fatehabad और भिवानी में धमाकों से हुई चोटें, जांच के आदेश और भिवानी में दो अलग-अलग धमाकों से हड़कंप मच गया। पहले फतेहाबाद में एक बुजुर्ग की जेब में रखे पोटाश से जोरदार धमाका हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं भिवानी में सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक को उनकी कुर्सी पर पटाखा रखे जाने से चोटें आईं।
फतेहाबाद के अनाज मंडी में गुरुवार को बुजुर्ग घासी राम की जेब में रखे पोटाश से जोरदार धमाका हुआ। बुजुर्ग ने गंधक और पोटाश को मिलाकर धमाका करने वाला यंत्र खरीदा था। दोनों केमिकल्स को चेक करने के बाद उसने उन्हें एक शीशी में भर लिया था, जिससे पहले उसने धमाका भी किया।
कुछ समय बाद जब वह रेहड़ी पर सो रहा था, उसकी जेब में रखी पोटाश फट गई, जिससे धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग के कपड़े फट गए और वह झुलस गया, जबकि पास बैठे एक युवक को हल्की चोटें आईं।
भिवानी के बापोड़ा गांव स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक महिला टीचर को कुर्सी पर बैठते ही धमाका हो गया। पटाखे के टुकड़े उड़ने से टीचर घायल हो गई, हालांकि वह तुरंत दौड़कर दूर जा पाई, जिससे वह झुलसने से बच गई।
टीचर के अनुसार, अगर वह बैठने के बाद धमाका होता, तो ज्यादा चोट लग सकती थी और क्लास में बैठे बच्चे भी घायल हो सकते थे। घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने तुरंत प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया। डीईओ नरेश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि यह पता किया जा रहा है कि पटाखा स्कूल के छात्रों ने रखा था या किसी बाहरी व्यक्ति ने। दोनों घटनाओं में प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।