Fatehabad में आंधी में युवक पर पेड़ गिर गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम अनिल कुमार है। वह ढाणी माजरा गांव का रहने वाला था। हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई। जिसके बाद दोनों घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। आज यानी मंगलवार को मौसम विभाग ने 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। इनमें पलवल, फरीदाबाद, नूंह और रेवाड़ी शामिल हैं। 28 अगस्त को कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और रेवाड़ी में तेज बारिश आ सकती है। राज्य में 31 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा।
मानसून सीजन में बारिश की बात करें तो राज्य में अभी तक 59% कम बारिश हुई है। वैसे प्रदेश में 326.2% बारिश होती है, लेकिन इस बार अभी तक 266.8% बारिश ही हुई है। वहीं यदि अगस्त की बात करें तो राज्य में 101.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 135.6 मिमी बारिश हुई है।