फतेहाबाद जिले के गांव म्योंद कलां में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवती की मौत के बाद गांव में चल रहे अंतिम संस्कार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से चिता की आग को बुझवाकर शव बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया।
मौके पर पहुंचे टोहाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि जाखल थाने में कल सूचना मिली थी कि गांव की 18-20 वर्षीय युवती ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, तबीयत बिगड़ने पर उसे उसके परिजन उसे टोहाना अस्पताल ले गए हैं। पुलिस वहां पहुंची तो परिजन वहां से युवती को लेकर रतिया के लिए निकल गए थे।
डीएसपी ने बताया कि रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया तो परिजन उसे गांव ले गए और आज उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। इस बारे में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और संस्कार को रुकवा दिया। युवती की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
तबीयत खराब होने पर ले गए थे अस्पताल
परिजनों ने बताया कि कल शाम को लड़की के तबीयत खराब हुई थी। जिसके चलते वह पहले टोहाना दीपांश हॉस्पिटल में लेकर गए और वहां से जवाब मिलने के बाद में उन्हें रतिया ले जा रहे थे, जहां जाकर उसकी मृत्यु हो गई। घर लाकर लड़की का संस्कार कर दिया था।