Former state president of Congress Kumari Selja

गडकरी को सैलजा का पत्र: सिरसा-फतेहाबाद के एंट्री पॉइंट के सुधार और नाले की जांच की मांग

फतेहाबाद सिरसा

हरियाणा के सिरसा लोकसभा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। सैलजा ने सिरसा और फतेहाबाद के एंट्री पॉइंट्स को दुरुस्त करने की मांग की और 61 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए नाले की निष्पक्ष जांच की अपील की।

एंट्री पॉइंट की समस्याएं

सैलजा ने पत्र में बताया कि सिरसा और फतेहाबाद के एंट्री पॉइंट्स पर लाइटों का प्रबंध नहीं है और साइन बोर्ड भी नहीं लगे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को विशेष रूप से रात में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे यात्री अक्सर गलत दिशा में वाहन चलाने या सीधे हाईवे पर चढ़ने की गलती कर बैठते हैं। सिरसा में प्रवेश करने वाला यात्री वाहन डबवाली की ओर चला जाता है, जबकि फतेहाबाद से आने वाले वाहन भी गलत दिशा में जा सकते हैं।

देखिए क्या लिखा पत्र में

whatsapp image 2024 12 14 at 42638 pm 1734173816

नाले की स्थिति

सैलजा ने बताया कि हिसार से डबवाली के बीच करीब 41 किमी लंबा नाला बना है, जिसमें 61 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। नाले की स्लैब टूट गई है, जिससे वह अनुपयोगी हो गया है। उन्होंने इस नाले की स्थिति की भी निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि बारिश के पानी की निकासी में हुई समस्याओं और खर्च की गई राशि का उचित मूल्यांकन हो सके।

Read More News…..